क्यूटी ब्यूटी वन डे की तरफ से सेमिनार का हुआ आयोजन
क्यूटी ब्यूटी वन डे की तरफ से सेमिनार का हुआ आयोजन
क्यूटी ब्यूटी वन डे की तरफ से सेमिनार का हुआ आयोजन
प्रतापगढ(आजाद पत्र):- शहर के एक होटल में क्यूटी ब्यूटी की तरफ से प्रतापगढ में वन डे सेमिनार का आयोजन किया गया कार्यक्रम की आयोजक हुआ। सोनम पुस्पाकार ने कहा वनडे मेकअप क्लासेस का आयोजन किया जो महिलाएं मेकअप के लिए जागरूक नहीं है उन्हें जागरूक किया गया और सोनम पुष्पाकर द्वारा बताया गया कि जो महिलाएं बाहर जाकर ब्यूटीशियन का कोर्स कर रही है।
वह प्रतापगढ़ में भी रहकर सीख सकती हैं सोनम पुष्पाकर द्वारा बताया गया कि यह उनका दूसरा सेमिनार है। मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ से आई निभा मिश्रा का प्रतापगढ में सोनम पुस्पकार व कल्पना सिंह द्वारा उनका स्वागत किया गया और उन्हें माला पहना कर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया निभा मिश्रा 2019 में मिस यूपी विनर व आइफा अवार्ड विनर का खिताब मिला हुआ है। इस कार्यक्रम में आए हुए सभी ब्यूटी केयर की महिलाओं को भी सम्मान पत्र व सील्ड देकर सम्मानित किया गया।
निभा मिश्रा द्वारा बताया गया कि मेरे सेमिनार बहुत जगह पर हुए हैं यूपी में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली ,कानपुर, सूरत, गोरखपुर ,जौनपुर बनारस में होने वाला है बैक टू बैक सेमिनार लगे रहते हैं इसके अलावा कई सीरियल में भी कई मेकअप किया हुआ है जो की एमटीवी, ज़ी टीवी ,कलर टीवी, में कई बार मेकअप करने का अवसर मिला है लखनऊ में एकेडमी चलती है जहां बच्चों को क्लास भी देती है। मोके पर निभा मिश्रा वालीबुड मेकअप आर्टिस्ट,एहसास ब्यूटी पार्लर सोनम पुस्पाकार ऑर्गेनाइजर प्रतापगढ, कल्पना ब्यूटी पार्लर कल्पना सिंह ऑर्गेनाइजर अमेठी,मनोज गुप्ता संचालन प्रतापगढ, क्यूटी ब्यूटी एस्पेंशर ज्योति मिश्रा लखनऊ, सहनाज ब्यूटी पार्लर प्रतापगढ,मिरेकल मेकप स्टूडियो अरुणा मिश्रा,डायमंड ब्यूटी पार्लर गीता पाण्डेय मौजूद रहे।