लोकसभा चुनाव में जनता करेगी भाजपा का सफाया:अखिलेश यादव
लोकसभा चुनाव में जनता करेगी भाजपा का सफाया:अखिलेश यादव
स्वास्थ्य मंत्री का खुद ही स्वास्थ्य गड़बड़ है अब उनका चेहरा किस से रिप्लेस करेंगे:-अखिलेश यादव
लखनऊ(एपीआई एजेंसी):- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सपा प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को फूल मूर्ति देकर सम्मानित किया।
वहीं अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए योगी सरकार पर जम कर निशाना साधा
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार युवाओं को नौकरी के नाम पर उनको बलगरा रही है, उनके साथ धोखा और खिलवाड़ कर रही है, वहीं हमारे किसानों के साथ धोखा कर उनका हक मार रही है, परीक्षाओं को हमेशा ही यह लीक करवा देते हैं। भाजपा सरकार हमारे विधायकों को पैकेज देकर अपने पार्टी में बुलाती है। वहीं अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर तंज कसते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का खुद ही स्वास्थ्य गड़बड़ है अब उनका चेहरा किस से रिप्लेस करेंगे, इससे पहले उन्होंने दिनेश शर्मा को रिप्लेस करके बृजेश पाठक को रखा, अब हमारे ही पार्टी के नेता से रिप्लेस करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि इस सरकार ने यादव का शोषण किया है। शिवाय जुमलेबाजी किया और उनके पास कुछ नहीं है कभी भी कोई परीक्षा पूरी नहीं करवाते ना ही किसी बेरोजगार को कभी रोजगार दिया। आगे उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा लीक हो जाने की वजह से उत्तर प्रदेश के हर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा का ढाई लाख वोट कम हो चुका है। 60 लाख अभ्यर्थि इस परीक्षा में शामिल हुए थे। पेपर लीक होने की वजह से उनके माता-पिता को मिला ले तो लगभग एक करोड़ 80 लाख लोग नाराज है। इस हिसाब से 80 लोकसभा सीटों में इनका बंटवारा करें तो ढाई लाख से भी अधिक मतदाताओं की संख्या है जो भाजपा से नाराज है यह वोट अब बीजेपी को नहीं मिलेगी वहीं उन्होंने बताया कि अगर उद्योगपतियों का 15 लाख करोड़ का कर्ज माफ हो सकता है तो हमारे अन्नदाताओं (किसानों) का कर्ज क्यों नहीं माफ हो सकता।