अलग अलग विद्यालय से आए करीब 92 विद्यार्थियों से एसडीएम न्यायिक का संवाद कार्यक्रम
- तहसील सभागार में एसडीएम न्यायिक का विद्यार्थियों से हुआ संवाद
- दिनचर्या, पठन पाठन, अनुशासन, और पढ़ाई की चुनौतियों पर हुआ संवाद
घोसी। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश पर तहसील सभागार में स्कूली बच्चों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह एक अनूठा कार्यक्रम है जो क्लास 6, 7, और 8 के बच्चो के साथ उनकी भावना, इच्छा, संकल्प, परेशानियां, पढ़ाई का स्तर जानने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन अपने बच्चों को स्कूल भेजना अभिभावकों की पहली जिम्मेदारी है। कोचिंग और ट्यूशन विद्यालय के विकल्प नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन विद्यालय आने के बाद ही छात्र-छात्राओं को सरकार से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की ये योजनाएं विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन-अध्यापन के लिए अवसर प्रदान करती हैं जिनका लाभ अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को उठाना चाहिए।
इस मौके पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली, कंपोजिट विद्यालय माउरभोज, मानिकपुर आशना, प्राथमिक विद्यालय घोसी तथा कंपोजिट विद्यालय खात्रीपार से करीब आए 92 विद्यार्थियों को उपजिलाधिकारी न्यायिक ने जीवन की दिनचर्या, पठन पाठन, अनुशासन, आने वाले दिनों में पढ़ाई की चुनौतियों के संबंध में विस्तार से बताया।
इस दौरान बीईओ, Dr राम विलास भारती राज्य पुरुष्कार विजेता, प्रदीप वर्मा, अमरुद्दीन अंसारी, अशफाक अहमद तथा अमित यादव मौजूद रहे।