रिजवान डायग्नोस्टिक सेंटर में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा होगी जांच
रिजवान डायग्नोस्टिक सेन्टर का हुआ उद्घाटन
घोसी(मऊ)- तहसील घोसी अंतर्गत मधुबन रोड पर रिजवान डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ हुआ,इस अवसर पर डा. अबु तलहा ने बताया कि यहां सभी मशीनें जापान से आई हैं, जिससे सभी जांच की रिपोर्टें शत् प्रतिशत सही आएंगी । जांच के रिपोर्ट के आधार पर ही डाक्टर दवा देते हैं। अधिकांशतः गलत जांच रिपोर्ट आने से ईलाज गलत होता है जो मरीज के हित में नहीं होता।
सभी प्रकार की जांच अत्याधुनिक मशीनों से की जा रही हैं।
जिसके लिए मरीजों को वाराणसी या किसी दूर शहर में जाना पड़ता था,अब घोसी में ये सभा जांच सम्भव है। गौरतलब है कि यह पहला ऐसा अत्याधुनिक जांच सेंटर है जिसमें जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर होमियोपैथी दवा से असाध्य रोगों का भी सफल ईलाज होता है।इस ग्रामीण क्षेत्र में यह सेंटर खुलने से आस पास के लोगों को उचित दर पर सही ईलाज मिलेगा।