हैरान कर देना वाला केस:बच्चे की कलाई के मास से निकला रबर बैंड

हैरान कर देना वाला केस:बच्चे की कलाई के मास से निकला रबर बैंड

हैरान कर देना वाला केस:बच्चे की कलाई के मास से निकला रबर बैंड

हैरान कर देना वाला केस:बच्चे की कलाई के मास से निकला रबर बैंड

बहराइच(आजाद पत्र):- केडिया हॉस्पिटल में एक हैरान कर देना वाला केस सामने आया जिसमे एक 2 साल के बच्चे की कलाई में दर्द व सूजन की शिकायत लेकर बच्चे के परिजन बच्चे को केडिया हॉस्पिटल में लेकर आए जब बच्चे की कलाई का गहनता से परीक्षण किया गया तो उसकी कलाई के मास में एक रबर बैंड का पता लगा जोकि बच्चे की कलाई की हड्डी में पहुंच गया था। डॉ0 अनिल केडिया ने बताया एक 2 साल के बच्चे को दर्द, सूजन और बांह के बाहरी हिस्से से मवाद निकलने की समस्या हुई।

विस्तृत इतिहास जानने पर, माँ को याद आया कि उसने 4 महीने पहले बच्चे की बांह के चारों ओर एक तंग रबर बैंड लगाया था और इसके बारे में भूल गई थी। तब से रबर बैंड संभवतः त्वचा, प्रावरणी और टेंडन को काटकर हड्डियों के स्तर तक पहुंच गया था। इस बीच सभी टेंडन पुनर्जीवित हो गए और कोई न्यूरोलॉजिकल कमी नहीं रही, कलाई की सभी गतिविधियों में शक्ति बरकरार रही। डॉ0 अनिल केडिया ने बताया यह दूसरा ऐसा मामला है जिसे मैंने देखा है, जिसका ऑपरेशन कर सफलता पूर्वक निकल लिया गया है।