जखनियां रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेटिंग मशीन फाँक रही धूल
जखनियां रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेटिंग मशीन फाँक रही धूल
जखनियां रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेटिंग मशीन फाँक रही धूल
गाज़ीपुर(आजाद पत्र):- दुल्लहपुर,जखनियां रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से पूर्व यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए ऑटोमेटिक वेडिंग टिकट मशीन लगाई गई। इससे रेल यात्री टिकट काउंटर पर लगी भीडभाड़ से बचते हुए ऑनलाइन पेमेंट करके अनारक्षित टिकट को काटकर यात्रा कर रहे । इतना ही नहीं प्रतिदिन लोकल यात्रा करने वाले यात्री अपने एम एस टी को रिंयूअल भी कर सकते हैं।
जखनियां रेलवे स्टेशन पर दूरदराज के यात्री आते हैं और रेल टिकट काउंटर पर भीड़ भाड़ ज्यादा होने से उनका टिकट नहीं कट पाता है,और बिना टिकट का ही यात्रा करने के लिए ट्रेनों पर चढ़ जाते हैं। वही टिकट कटने के चक्कर में यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है। यात्रियों के सुविधा के अनुसार स्टेशन पर एक ऑटोमेटिक टिकट वेटिंग मशीन लगाई गई लेकिन कोरोना काल में इसको बंद कर दिया गया। जिसके बाद से यह सिर्फ एक धूल फाँक रही है और यह लोगों के लिए शोपीस बनकर रह गई है। जखनियां रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक वेडिंग टिकट मशीन टूट कर तीन भागों में बांटा हुआ।
इस सिलसिले में दूर दराज कि यात्रियों काफी असुविधा हो रही है। जखनिया के देवनारायण सिंह ,प्रमोद वर्मा,उमाशंकर यादव, विजय बहादुर सिंह,धर्मेंद्र चौरसिया,संजीव त्रिपाठी,अमित तिवारी,प्रशांत सिंह,धर्मेंद्र भारद्वाज,धीरेंद्र सिंह,लालू चौरसिया, रामप्रवेश गोड,गणेश गुप्ता,रामदुलार राम, गणेश पांडे,बृजेश पाठक कहा कि यथाशीघ्र ऑटोमेटिक वेडिंग टिकट मशीन को चालू किया जाए।