चकरोड पर अतिक्रमण कर लिए थे किसान:आवेदन के बाद तहसील प्रशासन ने लिया एक्शन ट्रैक्टर से गेहूं की फसल को जोतकर अतिक्रमण खाली कराया

चकरोड पर अतिक्रमण कर लिए थे किसान:आवेदन के बाद तहसील प्रशासन ने लिया एक्शन ट्रैक्टर से गेहूं की फसल को जोतकर अतिक्रमण खाली कराया

चकरोड पर अतिक्रमण कर लिए थे किसान:आवेदन के बाद तहसील प्रशासन ने लिया एक्शन ट्रैक्टर से गेहूं की फसल को जोतकर अतिक्रमण खाली कराया

चकरोड पर अतिक्रमण कर लिए थे किसान:आवेदन के बाद तहसील प्रशासन ने लिया एक्शन ट्रैक्टर से गेहूं की फसल को जोतकर अतिक्रमण खाली कराया

जखनिया गाजीपुर। जखनियां तहसील अंतर्गत सरौली उर्फ पहेलियां गांव में कई वर्षों से लोगों को आने जाने के लिए चकरोड का निर्माण कराया गया था लेकिन कुछ गांव के किसानों ने चकरोड को जोत कर अपने खेत में मिल लिया था और उसे पर बाकायदा गेहूं की खेती की गई थी। गांव के ही जोखन यादव ने तहसीलदार को आवेदन देकर अतिक्रमण खाली करने की अपील किया।

  तहसीलदार धूर्वेश कुमार सिंह और कानूनगो शाह आलम और राममिलन मिश्रा ने पहुंचकर आज शाम 4:00 बजे ट्रैक्टर से पूरी फसल को नाप तोल करने के बाद खाली कर दिया। इस मौके पर ग्रामीणों के भीड लगी रही। 


लोगों ने बताया कि पूर्व में चकरोड से लोगों का आवा गमन भी होता था लेकिन खेती करने के बाद आवागमन बाधित हो गया था ।हालांकि आज तहसीलदार के निर्देश पर ट्रैक्टर से जोत कर अतिक्रमण हटाया गया। इस मौके पर कानुनगो शाह आलम और राममिलन मिश्रा ,लेखपाल रवि राज कुमार ,कुलदीप पांडे ,आनंद श्रीवास्तव सहित और ग्रामीण मौजूद रहे।