सड़क के बीच छूट गई बिजली पोल दे रही दुर्घटना को दावत: पोल के चलते दो दुर्घटना घट चूका फिर भी जिम्मेदार है मौन
सड़क के बीच छूट गई बिजली पोल दे रही दुर्घटना को दावत: पोल के चलते दो दुर्घटना घट चूका फिर भी जिम्मेदार है मौन
सड़क के बीच छूट गई बिजली पोल दे रही दुर्घटना को दावत: पोल के चलते दो दुर्घटना घट चूका फिर भी जिम्मेदार है मौन
गाजीपुर(आजाद पत्र):- जखनिया विकासखंड के चौबे का पूरा गांव के पास दुल्लहपुर स्टेशन से अमारी रेलवे फाटक जाने वाले सड़क के बीच में ही एक बिजली के लोहे का पोल हटाने चाहिए था लेकिन इस तरह छोड़ दिए। साथ ही सड़क का निर्माण के दौरान भी बिजली का पोल नहीं हटाया गया। सड़क पर आवागमन कर रहे वाहन स्वामी दुर्घटना के हो रहे शिकार रहे है।
चौबे का पूरा गांव के पास बीते 25 मार्च को एक लग्जरी कार इसी बिजली पोल के चलते अनियंत्रित होकर पप्पू राजभर के मकान में घुस गई। जिसमें लोग बाल बाल तो बच गए लेकिन वाहन के परखच्चे उड़ गए । दो माह पूर्व एक बाइक सवार भी पोल से टकराकर घायल हो गया था जिसको तत्काल लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।
बीते दिनों चौबे के पूरे गांव में विद्युतीकरण के दौरान केवल का कार्य किया गया जिसमें अलग से पोल और केवल लगाया गया लेकिन पूर्व में लगा लोहे के खंभा को हटाया नहीं गया इस तरह सड़क के बीचो-बीच खम्मा से लोगों को आगमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसको लेकर कई बार लोगों ने उच्च अधिकारियों से इस की शिकायत भी की पर अधिकार बस आश्वासन ही देते है।
दुल्लहपुर विद्युत केंद्र के जे. ई कुलदीप ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है तत्काल कर्मचारियों को भेज कर जांच करने के बाद पोल को हटाने का कार्य किया जाएगा। जो आज तक नहीं हुआ। लग रह है ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के आदेश का अधिकर पर कोई असर नहीं।