ममता मिश्रा की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजली सभा एवं भजन संध्या कवि सम्मेलन का हुआ अयोजन 

ममता मिश्रा की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजली सभा एवं भजन संध्या कवि सम्मेलन का हुआ अयोजन 

ममता मिश्रा की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजली सभा एवं भजन संध्या कवि सम्मेलन का हुआ अयोजन 

ममता मिश्रा की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजली सभा एवं भजन संध्या कवि सम्मेलन का हुआ अयोजन 

लखनऊ(आजाद पत्र):- सेवा,सहायता,समर्पण  की प्रतिमूर्ति,स्मृति शेष ममता मिश्रा की 10वी पुण्यतिथि दिनांक 8 सितंबर 2024 दिन रविवार को शहनाई गेस्ट हाउस, सेक्टर-4 विकास नगर लखनऊ  में सायं 04 बजे से 7 बजे तक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सम्पन्न हुआ!

इस अवसर पर वृंदावन धाम के लोकप्रिय,भागवत मर्मज्ञ,राम कथा के प्रकांड विद्वान पंडित राम शरण शास्त्री के मंत्रोच्चार से श्रद्धांजलि कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ,पंडित ने आत्मा-परमात्मा के अद्भुत रहस्य को बताते हुए अपने सरस गायन से पूरी सभा को आत्ममंथन व आत्म विश्लेषण के लिए उत्प्रेरित कर दिया!

लखनऊ सहित दूरस्थ जनपदों से आए हुए आत्मीय जनों की हज़ारों की भीड़ ने शांति एवं समरसता के हर्ष विषाद वातावरण मे एक एक कर के  ममतामयी ममता एवं ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रेरणा श्रोत एवं चीफ ट्रस्टी की पत्नी स्मृतिशेष ममता मिश्रा जी के चित्र पर   पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजली प्रदान किया! इस अवसर पर उ0प्र0 सरकार मंत्री, विधायकगण लोकप्रिय -प्रतिष्ठित चिकित्सक, वरिष्ठ लोक प्रशासक, शिक्षाविद,न्यायमूर्ति, विधिवेत्ता ,राजनेता,व्यवसायी एवं भाजपा तथा ममता   चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने अपनी श्रद्धांजलि प्रदान किया!

अन्यान्य गणमान्य व्यक्तियों ने सभा को संबोधित करते हुए ममता एवं ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के भाव एवं कार्य की सराहना किया! चीफ ट्रस्टी,अध्यक्ष एवं भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र राजीव मिश्रा ने ममता को सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान करते हुए सेवा सहायता एवं समर्पण कार्यो को आगे बढ़ाने के संकल्प को दुहराया और  अनाथाश्रम, वृद्धा आश्रम जैसी संस्थाओं की आवश्यकता पर बल देते हुए ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा इस क्षेत्र में कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रद्धांजलि सभा में भजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और पूरी रात 9:00 बजे तक कवि सम्मेलन का कार्यक्रम चला कार्यक्रम के समापन पर ममता चक्रवर्ती ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने कहा ममता मेरे जीवन की वह शक्ति जो मुझे कभी गिरने नहीं दी झुकने नहीं दी न कभी रुकने दिया है।

वह हमेशा मेरी साहस शक्ति स्वालंबन बनी रही और जिस तरह से घर परिवार और अतिथियों का सेवा करती रही समाज की जरूरतमंद लोगों की आवश्यकता पर मुझे हमेशा सहयोग देने के लिए उत्साहित करती रही आज उसी  प्रेरणा स्वरूप का दिन है उस शक्ति की देन है जो मैं आज यहां खड़ा हूं और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं आगे भी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट सामाजिक कार्यों में निरंतर बढ़ चढ़कर हिस्सा आगे भी लेती रहेगी । इसके लिए मैं घर परिवार और मित्र सहयोगी और वॉलिंटियर्स का बहुत-बहुत आभार और साधुवाद देता हूं।

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में प्रतिवर्ष ठंड में उन गरीब परिवारों को  कंबल पहुंचते हैं ,करीब 40 हजार से अधिक लोगों को चश्मा वितरण किया जा चुका है। कैंसर जैसी बीमारियों का  अच्छा इलाज जहां पर भी उपलब्ध होता है इस असद बीमारियों में भी इलाज के लिए ममता चक्रवर्ती निरंतर सहयोग देता है। ऐसे परिवारों के लिए ट्रस्ट के द्वारा उनके स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जाता है।

लखनऊ के अधिकांश क्षेत्रों में करोड़ों कल के आपात करोड़ों आपातकाल में 21 गाड़ियों से क्षेत्र को सैनिटाइजर किया गया था भूखे घरों में राशन किट पहुंचाया जाता था पूरे करोड़ों कल समय तक के लिए उनके लिए जो दवाइयां हैं वह ममता सर्टेबल ट्रस्ट तक उपलब्ध कराया जाता रहा प्रतिवर्ष की बात इस वर्ष भी 1 लाख घरों तक ठंड के मौसम में कंबल पहचाने और 51 स्वास्थ्य कैंप मेला लगाया जाता है जो प्रतिवर्ष इस वर्ष भी लगाया जाएगा। वही आप को बता दे कि प्रतिवर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाता है और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जन जागरूकता कार्यक्रम किए जाते हैं 5000 बच्चों को शिक्षा के लिए गोद ममता चक्रवर्ती ट्रस्ट ने लिया है।