थाना दिवस पर 14 मामलों में से 2 का हुआ निस्तारण

थाना दिवस पर 14 मामलों में से 2 का हुआ निस्तारण

- एसडीएम न्यायिक ने लेखपाल कानूनगो को दिए निर्देश

- निर्देश की अवहेलना करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

दोहरीघाट। स्थानीय थाने पर मंगलवार को एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। कुल 14 मामलों में से 2 का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष मामलों को सबंधित कानूनगो को सुपुर्द कर दिया गया। 

इस दौरान एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि थाना दिवस पर मामले का तत्काल निस्तारण किया जाय। साथ ही उन्होंने संबंधित लेखपालों को 1 सप्ताह के अंदर भूमि रजिस्टर बनाने का निर्देश दिया। नायब तहसीलदार प्रत्येक सप्ताह भूमि विवाद रजिस्टर की संबंधित कानूनगो लेखपाल के साथ समीक्षा करेंगे। प्रतिकूल तथ्य सामने आने पर संबंधित कानूनगो और लेखपाल की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान नायब तहसीलदार निशांत मिश्र, कानूनगो योगेंद्र यादव, रामेंद्र पांडे, लेखपाल अरविंद सिंह, विवेक सिंह, आशीष यादव, थानाध्यक्ष संजय सरोज मय हमराही समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।