ईडी समेत जांच एजेंसियों का किया जा रहा दुरुपयोग:राजीव राय

ईडी समेत जांच एजेंसियों का किया जा रहा दुरुपयोग:राजीव राय

ईडी समेत जांच एजेंसियों का किया जा रहा दुरुपयोग:राजीव राय

ईडी समेत जांच एजेंसियों का किया जा रहा दुरुपयोग:राजीव राय

मऊ(आज़ाद पत्र):- इंडिया गठबंधन के घोसी लोकसभा के प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय का जनपद आगमन पर विभिन्न स्थानों पर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए इंडिया गठबंधन के घोसी लोकसभा के प्रत्याशी राजीव राय ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. कल्पनाथ राय के अधूरे विकास के सपनों को पूरा करना उनका लक्ष्य है।

राजीव राय ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में जनता जाति-धर्म व मजहब से ऊपर उठकर विकास को तवज्जों देगी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. कल्पनाथ राय ने मऊ को पूर्वांचल का सबसे विकसित जिला बनाने का सपना देखा था, लेकिन उनके असमय निधन के बाद से जिले में विकास का पहिया पूरी तरह से थम गया है। उन्होंने कहा कि अभी जल्द ही घोसी विधान सभा के उप चुनाव के दौरान जनता ने सत्ताधारी पार्टी को पूरी तरह से नकारते हुए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को रिकार्ड मतों से विजयी बनाकर अपनी ताकत का एहसास करा दिया था।

राजीव राय ने सत्ताधारी पार्टी पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार हताश व निराश होकर ईडी समेत अन्य जांच एजेंसियों का गलत प्रयोग करके राजनैतिक पार्टियों व उनके नेताओं को गलत तरीके से फंसाने के कार्य में जुटी हुई है। इस अवसर पर भारी संख्या मैं कार्यकर्ता और जनता मुख्य रुप से उपस्थित रहे।

Files