शिक्षा पर होगा समान अधिकार एनडीए गठबंधन 400 के पार:- ओमप्रकाश राजभर

शिक्षा पर होगा समान अधिकार एनडीए गठबंधन 400 के पार:- ओमप्रकाश राजभर

शिक्षा पर होगा समान अधिकार एनडीए गठबंधन 400 के पार:- ओमप्रकाश राजभर

शिक्षा पर होगा समान अधिकार एनडीए गठबंधन 400 के पार:- ओमप्रकाश राजभर

मऊ(आज़ाद पत्र):- चिरैयाकोट,नगर में एनडीए गठबंधन के सहयोगी उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा हमारा लक्ष्य सबको शिक्षा समान शिक्षा देने का है। उन्होंने कहा कि इसके तहत पूरे देश व प्रदेश स्तर पर कार्य किया जा रहा है ताकि किसी के साथ कोई भेदभाव ना हो उक्त बातें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक सवाल के जवाब में कही। राजभर शुक्रवार को लोकसभा घोसी परिक्षेत्र के छपरा, रायपुर,सरसेना आदि गांव में अपने बेटे एनडीए गठबंधन प्रत्याशी अरविंद राजभर के पक्ष में माहौल बनाकर मोहम्मदाबाद गोहाना जाने के क्रम में स्थानीय बाजार  स्थित शिव मंदिर के पास अपने स्वागत के दौरान कही।

जब राजभर का काफिला बाजार के चौक स्थित शिव मंदिर के समक्ष पहुंचा तो सुभासपा व भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं ने रोक कर जोरदार नारेबाजी किए तथा फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में  सैकड़ो मदरसे बगैर मान्यता के बगैर बच्चों के फर्जी  ढंग से चल रहे हैं जिनकी जांच कराकर बंद करने की योजना है  रही बात सुप्रीम कोर्ट द्वारा मदरसा बोर्ड समाप्ति के सरकार के फैसले पर स्थगन आदेश देने की तो हम आगे भी इस पक्ष में है कि सबको समान शिक्षा मिले और सभी पढ़ें इसके तहत काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हम आगे भी करेंगे राजभर  ने कहा कि इस बोर्ड का मेरे मंत्री बनने से पूर्व के सरकारों में जो भी निर्णय लिए गए उनकी समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई न की जाएगी।

इस दौरान उनके साथ सुभासपा के प्रान्तीय नेता प्रभाकर जायसवाल,सुनील कुमार अर्कवंशी सहित भाजपा के संदीप तिवारी विनय सिंह,आशीष पाण्डेय मितरंजन राजभर रमेश वर्मा शशिकांत आतिशबाज आदि लोग मौजूद रहे।