स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से संचालित एम.डी. हॉस्पिटल पर मारा छापा: संचालक हुआ फरार
स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से संचालित एम.डी. हॉस्पिटल पर मारा छापा: संचालक हुआ फरार
स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से संचालित एम.डी. हॉस्पिटल पर मारा छापा: संचालक हुआ फरार
गाज़ीपुर(आजाद पत्र):- शादियाबाद मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत शादियाबाद कस्बे के प्रधान मोड पर अवैध रूप से संचालित एम.डी. हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सी.एम.ओ एवं जिला प्रशासनिक अधिकारी पी.सी. चौहान की टीम ने छापेमारी की। मौका पाकर हॉस्पिटल संचालक फरार हो गया। विगत कई महीने से अस्पताल संचालक धर्मेंद्र यादव के खिलाफ कई शिकायतें मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में की गई थी।
विभागीय अधिकारी जब संचालक को फोन करते, तो वो उनका नाम सुनते ही फोन काट देता था। कई बार उसके यहां दबिश भी दी गई लेकिन वह लुका छुपी के खेल में चकमा देकर फरार हो जाता था। बुधवार को जब स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके अस्पताल पहुंची तो जैसे ही उसे इस की सूचना लगी वह फिर फरार हो गया। वहीं डिप्टी सी.एम.ओ मुंशीलाल ने अस्पताल संचालक के खिलाफ धारा 419 व 420 नोटिस जारी कर एक हफ्ते के अंदर उसे जवाब देने को कहा है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल संचालक अगर एक हफ्ते के अंदर जवाब नहीं देता है तो इसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।