मतदाता पहचान पत्र के संबंध में डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
कुशीनगर।जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार कलेक्ट्रेट सभागार में रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्र के वितरण के संबंध में आवश्यक बैठक कर अधिकारियों से जानकारी ली गई।
अपर जिलाधिकारी वि०/रा०) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव मिश्रा द्वारा बताया गया कि अर्हता दिनाक 01-01-2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण में दिनाक 27-10-2023 में दिनाक 14-01-2024 तक विधान सभावार इंरोल अपडेट की स्थिति एवं FTP Server पर अपलोड की नयी इपिक PDF की संख्या एवं फर्म द्वारा प्राप्त इपिक का विवरण /वितरण के सम्बन्ध में बताया गया कि फर्म द्वारा अब तक कुल 78278 रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्र उपलब्ध कराया गया है। उक्त प्राप्त इपिक को पोस्ट आफिस के माध्यम से मतदाताओं की वितरीत किये जाने हेतु तहसीलों द्वारा प्राप्त कराया जा चुका है। फर्म द्वारा प्राप्त रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्रों में से 08-08 इपिक आयोग के मानक के अनुरूप दो बार सिपेट से जांच कराया गया है। जो आयोग के मानक के अनुरूप होने के पश्चात वितरण की कार्यवाही किया गया है।
जिलाधिकारी ने पोस्ट आफिस को प्राप्त कराये गये इपिक को अतिशीघ्र मतदाताओं वितरित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके कम में पोस्ट मास्टर पडरौना द्वारा बताया गया की अब तक प्राप्त इपिक को मतदाताओं को वितरण हेतु बुक किया जा चुका है। शेष 19186 इपिक बुक करने से अवशेष रह गया है जिसकी दी से तीन दिन के अन्दर शूरु कर दिया जायेगा। पोस्ट मास्टर पडरौना द्वाना बताया गया कि प्रति दिन लगभग 6000 हजार इपिक बुक किए जाने का लक्ष्य है।
फर्म द्वारा 10652 इपिक प्राप्त होना अवशेष है जिसके सम्बन्ध में श्री वैभव मिश्रा अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुशीनगर द्वारा फर्म के प्रतिनिधि सुधाकर से वार्ता किया गया जिसमें उनके द्वारा गया कि आज शाम तक शेष इपिक कंपनी से डिस्पैच कर दिया जायेगा।
जिलाधिकारी/जिला निर्वावन अधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों से कहा गया कि सभी लोग पोस्ट मास्टर पडरौना का मोबाइल नम्बर ले ले और प्रत्येक दिन कि इपिक बुकिंग के संबंध में जानकारी लेकर कार्य में प्रगति लाएं, जिससे लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान से पूर्व समस्त सम्बन्धित मतदाताओं को उनका मतदाता पहचान पत्र प्राप्त हो जाये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी /सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद जफर, हीरा लाल उप जिलाधिकारी, तहसीलदार पडरौना, कसया, कप्तानगंज , अरुण कुमार हेड पोस्ट मास्टर पडरौना, तहसीलदार खड्डा, तमकुहीराज, हाटा, इश्तियाक कंप्यूटरऑपरेटर खड्डा, लेखपाल पडरौना, सहित मकसूद अहमद निर्वाचन कार्यालय सहित अन्य सभी संबंधित उपस्थित रहे।