महिला महाविद्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’
अभिषेक त्रिपाठी/वाराणसी

मिर्जामुराद। गौर गांव स्थित स्व. वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में रविवार को महाविद्यालय के प्रबंधक व भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘मन की बात’ को सुना।और उस पर अमल करने का संकल्प लिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम की सराहना कर कहा कि आप सभी ने जनभागीदारी की अभिव्यक्ति का इसे अद्भुत प्लेटफॉर्म बना दिया है।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया और ई-संजीवनी ऐप की भी चर्चा की।
उन्होंने कहा कि इस ऐप से वीडियो क्रॉन्फ्रेंस के माध्यम से डॉक्टरी सलाह ले सकते हैं। भारत के लोगों ने तकनीक को कैसे अपने जीवन का हिस्सा बनाया है, यह इसका जीता जागता उदाहरण है।
इस दौरान प्रबंधक व भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम, अजय तिवारी, योगेश सिंह, अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’, डॉ आशुतोष उपाध्याय, रामजी यादव, राजेश सिंह, वीरेंद्र विश्वकर्मा, मुकेश यादव, महेश सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।