सेवरही। नगर के किसान पी0जी0 कॉलेज में पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स कैम्प की शुरुआत हो गई। कैम्प का उद्घाटन स्काउट ध्वज के झंडारोहण से किया गया, जिसके बाद कैडेट्स ने ध्वज को सलामी दी और मार्च पास्ट किया। ध्वजारोहण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अऩिल कुमार और बीटीसी कुशीनगर इजहारुल हक ने किया। जिसके बाद जिला प्रशिक्षक अजय कुमार निगम, पंकज कुमार श्रीवास्तव औऱ डेविड पटेल ने छात्र-छात्राओं को स्काउट मार्च पास्ट और कदमताल का प्रशिक्षण दिया। मार्च पास्ट के बाद कैम्प की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिनेशचंद्र श्रीवास्तव औऱ सुरेन्द्र गुप्ता ने सभी प्रशिक्षकों को धन्यवाद दिया। आपको बता दें कि किसान पी0जी0 कॉलेज में ये कैम्प 25 फरवरी से शुरु होकर 1 मार्च तक चलेगा। जिसमें छात्र-छात्राओं को अऩुशासन और स्काउट के उद्धेश्यों के बारे में जागरुक किया जाएगा। कैम्प के लिए महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को अलग अलग दायित्व दिए गए हैं। इनमें योगेन्द्र प्रताप सिंह, मंजेश भारती, प्रीति पटेल, सौरभ पाल, अमन कुमार, रेनू कमलवंशी, डॉ. मिथिलेश पाण्डेय, श्री विजयबक्श सिंह, सत्येन्द्र यादव, विजय कुमार, सत्यप्रकाश गुप्ता, अम्बुजेश शुक्ल, आदित्य यादव, अभिषेक राय, और अजय श्रीवास्तव की भूमिका अहम होगी।
