एसडीएम व एसीपी ने थाना दिवस पर सुनी फरियाद, पड़े 8 प्रार्थना पत्र
मिर्जामुराद। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस पर राजातालाब एसडीएम गिरीश चंद्र द्विवेदी, राजातालाब एसीपी अंजनी कुमार राय व नायब तहसीलदार सुलेखा वर्मा ने आए हुए फरियादियों की समस्या सुने।अधिकारियों के समझ भूमि विवाद सम्बंधित 8 प्रार्थना पत्र पड़े।एक भी समस्या का मौके पर समाधान नही हो सका।सम्बंधित कानूनगों व लेखपाल को निस्तारण हेतु निर्देश किया गया।इस दौरान मिर्जामुराद थानाध्यक्ष दीपक कुमार रणावत, खजुरी चौकी प्रभारी रविकांत चौहान, एसआई राज कुमार चौहान, राजेश कुमार मौर्या, सुशील कुमार पांडेय, दिवान दिनेश यादव पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’ समेत कानूनगों संजय श्रीवास्तव, लेखपाल सुधीर त्रिपाठी, जयप्रकाश राय, व अशोक दूबे समेत अन्य राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।