हाथी घोड़ा और ऊँट के साथ महावीरी झंडा के साथ बुढ़वा मंगल जुलूस निकाला गया

हाथी घोड़ा और ऊँट के साथ महावीरी झंडा के साथ बुढ़वा मंगल जुलूस निकाला गया

सेवराई ।तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर में हाथी घोड़ा और ऊँट के साथ आज दोपहर महावीरी झंडा के तहत बुढ़वा मंगल जुलूस निकाला गया इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। क्षेत्रीय लोगों के द्वारा अपने घरों की छतों से जुलूस में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने दिलदारनगर गांव स्थित पशु मेला परिसर से हनुमान जी की पूजा अर्चना के साथ निकाला गया। दिलदारनगर पशु मेला से शुरू होकर दिलदारनगर गांव, बाजार, रेलवे फाटक होते हुए सरैला चट्टी तक पहुंचा। जहां से लोगों के द्वारा पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए वापस पशु मेला में आकर सभा में तब्दील हो गया। जुलूस के दौरान क्षेत्रीय लोगों के द्वारा जुलूस में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा किया जा रहा था।

दिलदारनगर चेयरमैन अविनाश जायसवाल ने हाथी और ऊंट की सवारी करते हुए महावीरी झंडा जुलूस में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहाकि इस तरह के आयोजन से अपनी पुरानी परंपरा और संस्कृति से रूबरू होने और उसे करीब से जानने का मौका मिलता है। होली के बाद पड़ने वाले मंगलवार को महावीरी झंडा के तहत बुढ़वा मंगल का जुलूस निकाला जाता है। वही जुलूस में शामिल लोगों के द्वारा डीजे की धुन पर जमकर डांस भी किया गया।

भक्ति धुन पर नाचते गाते लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दे रहे थे। वहीं अधिकांश लोगों के द्वारा इस खूबसूरत नजारे को अपने कैमरे में कैद करने के लिए मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाया जा रहा था। गौरतलब हो कि दिलदारनगर में बीते कई दशक से होली के बाद पढ़ने वाले मंगलवार को बुढ़वा मंगल के रूप में मनाया जाता है इस दिन धार्मिक अनुष्ठान के बाद लोग हाथी घोड़ा और उसके साथ पूरे बाजार में जुलूस निकालते हैं।

Latest Articles