रिपोर्ट राकेश पाण्डेय
सीतापुर। जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस चौकी झरेखापुर के मुख्य चौराहे पर सड़क पार करते समय सीतापुर की तरफ से आ रही अनियन्त्रित कार ने ठोकर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। झरेखापुर पुलिस ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लखीमपुर सीतापुर मार्ग पर झरेखापुर चौकी के अन्तर्गत झरेखापुर चौराहे पर पैदल सड़क पार करते समय ग्राम नेवादा पकरिया निवासी विजयपाल जायसवाल व संतराम को सीतापुर की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित कार यूपी 16 एपी 8300 ने ठोकर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची हरगांव पुलिस व झरेखापुर पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव में भर्ती कराया।जहाँ पर घायलों का इलाज चल रहा है।पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है।