फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए ट्रेंच विधि से करें गन्ना बुआई: नरेन्द्र सिंह फोगाट

कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट

त्रिवेणी इंजीनियरिंग मिल ने वितरित की गन्ना बीज

*कुशीनगर।* जनपद के त्रिवेणी रामकोला चीनी मिल के सीनियर केन मैनेजर नरेंद्र सिंह फोगाट,एडिशनल केन मैनेजर संजय चौबे,सीनियर केन मैनेजर मार्केटिंग सतीश चौहान, इंचार्ज मनीष राय,गन्ना प्रवेक्षक अरुण राव व सुपरवाइजर पशुपति गोविंदराव ने बुधवार को सर्किल नंबर 6 में लगभग सैकड़ों कुंतल से अधिक गन्ना बीज सेवरही फार्म से लाकर किसानों में वितरण कराया। तथा मौके पर पहुंचकर ट्रेंच विधि से बुवाई करवाई। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार नसरुल्लाह अंसारी का 4 एकड़ से अधिक ट्रेंच विधिक से गन्ना की बुवाई करवायी गयी। वही मुबारक अंसारी को 3 एकड़ से अधिक, सुरेश सिंह, इसराइल खान, बंसराज, शिवकुमार, निजामुद्दीन सैकड़ों लोगों को गन्ने की बुवाई कराकर अन्यत्र किसानों को अधिक उपज हेतु टेंच विधि से गन्ने की बुवाई करने के हेतु परामर्श दिया गया।

Latest Articles