बदमाश और पुलिस की मुठभेड़ 2 घायल

Report -Madan sarswat Mathura

मथुरा थाना फरह पुलिस व एसओजी टीम की वसूली करने वाले बदमाशों से हुई मुठभेड़ पुलिस मुठभेड़ के बाद व्यापारियों से चौथ वसूली करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित 09 बदमाश गिरफ्तार दो बदमाश हुए घायल बदमाशों के ,कब्जे से भारी मात्रा में असलाह (तमंचा,पिस्टल,राइफल) जिन्दा व खोखा कारतूस व 02 बोलेरो कार बरामद
दरअसल मथुरा पुलिस लगातार बदमाशों के मंसूबों को नाकाम करते हुए गिरफ्तार कर रही है अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में मथुरा अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के नेतृत्व में थाना फरह पुलिस एवं एसओजी टीम ने चेकिंग के दौरान थाना फरह क्षेत्र के बाघई राजस्थान बॉर्डर पर बदमाशों ने पुलिस को देखकर पुलिस पर फायरिंग कर दी अपनी आत्मरक्षा हेतु पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की फायरिंग में ओम प्रकाश उर्फ ओपी और महेंद्र पाल के पैर में गोली लग गई और दोनों घायल हो गए तुरंत पुलिस ने ओमप्रकाश और महेंद्र के साथ-साथ 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और घायल बदमाशों को अस्पताल भेज दिया गया इन पर रंगदारी और चौथ वसूली का मामले दर्ज है इन बदमाशों से एक पिस्टल 9mm एक तमंचा 315 बोर 5 राइफल 315 बोर 20 जिंदा व 8 खोखा कारतूस दो बोलेरो गाड़ी और 69000 रुपए बरामद किए गए हैं वहीं एसपी सिटी ने बताया की पुलिस ने जवाबी फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी है दोनों को अस्पताल भेजा गया है और इनके कब्जे से भारी मात्रा में असलाह बरामद हुआ है अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

बाइट एमपी सिंह एसपी सिटी मथुरा

एमपी सिंह एसपी सिटी मथुरा

Latest Articles