घोसी। स्थानीय क्षेत्राधिकारी कार्यालय के निकट स्थित नगर पंचायत के रैन बसेरा प्रांगण में शुक्रवार को समारोह आयोजित कर उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार ने नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद गुप्ता के साथ सभी सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार ने सर्वप्रथम नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद गुप्ता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद सभासदों के शपथ ग्रहण के तहत सर्वप्रथम महिला सभासदों को तथा उसके बाद पुरुष सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही सभी से नगर को स्वच्छ, सुंदर व विकसित बनाने में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने अपने उदबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह विकास के प्रति कृतसंकल्पित है और प्रतिदिन विकास की एक नई इबारत लिखी जा रही है। नगर पंचायत घोसी में भाजपा की जीत से अब ट्रिपल इंजन की सरकार विकास की गति को और तेज़ कर देगी। उन्होंने नवनिर्वाचित सभासदों को बधाई देते हुए कहा कि आप घोसी के विकास में अपनी रचनात्मक भूमिका का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें तो घोसी का सर्वांगीण विकास जनपद की पहचान बन जायेगा।

कार्यक्रम को प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री शकुंतला चौहान, जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता, आनन्द चौधरी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पद्माकर उर्फ सिंटू मौर्य, सरफ़राज़ अहमद, अजीत सोनकर, नेहाल अख्तर, विवेक कुमार, तैयबा, नज़राना खातून, मुहम्मद माजिद, शहान खान, आफताब अहमद, शहनाज़ फातिमा, खुर्शीद, नेसार अहमद, अंजुम आरा, जुल्फेकार अहमद, प्रेमचन्द यादव, धर्मावती, चयना देवी आदि सभासदों के साथ राकेश पाण्डेय, अरशद कमाल, उमेश यादव, अमरेंद्र श्रीवास्तव आदि नगर पंचायत कर्मी व गिरिजापति राय, अनिरुद्ध सिंह, डा० नागेंद्र सिंह, रवींद्रनाथ उपाध्याय, प्यारेलाल भारद्वाज, जयप्रकाश सिंह आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रमोद राय ने किया जबकि सभी आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने किया।