युवा प्राविधिक शिक्षा प्राप्त कर ला सकते हैं जीवन में बदलाव: रिंकू कुमार झा

कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट

25 मई तक भर सकते हैं पॉलिटेक्निक का प्रवेश फार्म

एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने तकनीकि शिक्षा को बढ़ावा दिया है। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे भी अपनी पढ़ाई कर जीवन में बदलाव ला सकते हैं। फीस प्रतिपूर्ति के नियम का उन्हें लाभ मिलेगा और कम खर्च में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। उक्त बातें राजकीय पालीटेक्निक, मुजैना हाटा, कुशीनगर के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रिंकू कुमार झा ने बुद्ध स्थली स्थित अपने आवास पर कही। जनपद – पूर्णिया, बिहार निवासी झा जो मकैनिकल इंजीनियरिंग बीटेक, आईआईटी रुड़की से एमटेक, आईआई टी दिल्ली से 4 वर्ष मकैनिक से मौसम विज्ञान में रिसर्च कर चुके हैं। प्राविधिक शिक्षा की विशेषता बताते हुए कहा कि वर्तमान में प्राविधिक शिक्षा में 70 कोर्स संचालित है। अभी कुछ नए पाठ्यक्रम भी शामिल किए गए हैं। जिनमें मकैनिकल, इलेक्ट्रॉकल, सिविल, कम्पयूटर, इलेक्ट्रॉनिक, फैसन डिजायिनिग, लेदर टेक्नोलॉजी, लेदर, ले सकते हैं। हाल में ही सरकार ने कुछ नए पाठ्यक्रमों को जोड़ा है। नए पीजी डिप्लोमा इन ड्रोन, पीजी डिप्लोमा इन डाटा साइंस, पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग। सभी पाठ्यक्रम के लिये अलग अलग ग्रुप बनाये गए हैं। कहा कि अक्सर बच्चे पॉलिटेक्निक शिक्षा को लेकर भ्रमित रहते हैं कि 10 वीं के बाद क्या करें। और आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक भी समझ नहीं पाते। सरकार का यह सबसे सस्ता कोर्स है। हाईस्कूल पास, इंटर, आईटीआई पास, स्नातक पास भी पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं और फीस प्रतिपूर्ति का लाभ भी। कोर्स पूर्ण होने के बाद प्रारम्भिक 14 से 20 हजार रुपये तक मासिक और आगे अनलिमिटेड कमा सकते हैं। संस्था स्तर पर प्रधानाचार्य के निर्देशन पर ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल गठित किया गया है। आर्थिक कमजोर बच्चे कौन सा कोर्स लें। उनके लिए डिप्लोमा बरदान है और इस कोर्स को अपना कर समाज व परिवार को दिशा दे सकते हैं। पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए 25 मई तक आवेदन बढ़ा दिया गया है। प्रवेश के लिए छात्र www.jeecup.admissioon.nic.in पर जाकर इससे सम्बन्धित विवरण देख सकते हैं और अपना फार्म भर लें।

Latest Articles