सभासद प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क, जनता में गिनाई सरकार की योजनाएं

मुफ्त राशन, नाली, सड़क, आवास सरकार की पहली प्राथमिकता – माधुरी देवी

मऊ। नगर पालिका चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। बीजेपी ने निजामुद्दीनपुरा वार्ड नंबर 12 से माधुरी देवी को सभासद प्रत्याशी बनाया है। माधुरी देवी और उनके प्रतिनिधि राजीव कुमार सैनी ने रामलाल गली, डीसीएसके गली, ब्रह्मस्थान के पीछे वाली गली में जाकर लोगों से जनसंपर्क किया। बीजेपी प्रत्याशी ने जनसंपर्क के दौरान मोदी और योगी की डबल इंजन वाली सरकार की उपलब्धियां गिनाई। जनसंपर्क के दौरान माधुरी देवी के प्रतिनिधि राजीव कुमार सैनी ने कहा कि वार्ड नंबर 12 में रहने वाले हर व्यक्ति के सुखदुख में शामिल होने का मेरा भरपूर प्रयास रहता है। हम निजामुद्दीन पुरा वार्ड नंबर 12 के चौमुखी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। इस वार्ड में बेहतर गली, सड़क, साफ-सफाई, बेहतर स्वास्थ, शिक्षा, समुचित विद्युत व्यवस्था का प्रबन्ध कराने की मेरी प्राथमिकता होगी।निजामुद्दीनपुरा वार्ड नंबर 12 को हर क्षेत्र में अग्रणी करने का प्रयास होगा।

माधुरी देवी के लिए जन संपर्क करते हुए राजीव सैनी

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को वार्ड के अंतिम कतार में खड़े व्यक्ति तक पहुचाने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करेंगे। वार्ड के हर समस्या का निदान करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने बताया कि आज भी किसी समस्या का संज्ञान होने पर मेरा उसे अधिकारियों तक उन मुद्दों को पहुँचा कर सहयोग करने का प्रयास रहता है। मैं निरन्तर क्षेत्र के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित रहता हूं। वार्ड को नगर का सर्वश्रेष्ठ वार्ड कैसे बनाया जा सके उसके लिए मैं निरंतर प्रयत्नशील रहता हूं। वार्ड में स्वच्छता और वार्ड का सुंदरीकरण निरंतर होता रहे ये भी हमारी प्राथमिकता है। वार्ड के हर मार्ग को सुंदर, स्वच्छ व अच्छा बनाया जाये इस कार्य में भी हम लगे हुए हैं। वार्ड में जलनिकासी की बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

Latest Articles