दो वारंटी को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में किया पेश

(अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद)

दो वारंटी को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में किया पेश

मिर्जामुराद। क्षेत्र के छतेरी मानापुर गांव के पास से मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस ने छतेरी मानापुर गांव निवासी नईम व साकिर को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया।
मिर्जामुराद एसओ दीपक कुमार रनावत ने बताया की न्यायालय एसीजेएम अष्टम प्रयागराज द्वारा निर्गत जारी एनबीडब्ल्यू आदेश जारी हुआ था।जिसके तहत आज दोनों वारंटियों को गिरफ्तार करने के बाद प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ दीपक कुमार रनावत, कछवांरोड चौकी प्रभारी घनश्याम मिश्रा, एसआई सुनील कुमार पांडेय, नन्दलाल कुशवाहा, कांस्टेबल कमलेश यादव, गजेंद्र सिंह व पंकज कुमार सिंह रहे।

Latest Articles