कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट

कुशीनगर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 16.4.2023दिन रविवार को माँ ख़िरीकिया के पवित्र मंदिर में जाति बिशेष बर्ग की राजनीति करने वाले समाज को वोट बैंक को बाटने वाले तुस्टीकरण की राजनीति करने वाले भ्रस्ट बुद्धि वाले राजनेताओ को सद्बुद्धि के लिये वनारस से आये आचार्य पंडित विनय मिश्रा जी के द्वारा पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष पप्पू पाण्डेय के नेतृत्व में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।यज्ञ के उपरांत मुख्य यजमान पप्पू पाण्डेय ने कहा कि आज केवल वोट बैंक के लिए बर्ग बिशेष को खुश करने के लिए राजनेताओ में जो होड़ मची है वो बेहद सर्मनाक है।जाति की राजनीति करने वाले ये नेता समाज के लिए और देश के लिए कोढ़ के समान है।अपराध की या अपराधी की कोई जाति नही होती है ऐसे लोगों का दमन बहुत आवश्यक है ।क्योंकि अपराधि समाज के साथ साथ देश के लिए भी घातक होता ह।ऐसे लोग धरती के बोझ है लेकिन आज के राजनेता अपराधी के जाती पर भी राजनीति करने से बाज नही आ रहे है जो बेहद सर्म की बात है ऎसे नेताओ की बुद्धि सुद्ध हो इसके लिए भगवान का यज्ञ आवश्यक है।