बंद रास्ते को खुलवाने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
दोहरीघाट, मऊ। दोहरीघाट इंदारा अमान परिवर्तन के अंतर्गत बहादुरपुर गांव में आने जाने वाले रास्ते को रेलवे विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश हैं। शुक्रवार को सदस्य रेलवे पूर्वोत्तर सलाहकार विनय राय बंटी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हजारों की संख्या में डीआरएम को पत्रक सौंपा और ग्रामीणों ने रास्ते का मांग किया। ग्रामीणों ने चेतावनी भी दिया कि अगर हमारी मांग है नहीं पूरी हुई हम सब आंदोलन के बाध्य होंगे। दोहरीघाट कस्बे से बहादुरपुर गांव होते हुए दर्जनों गांव को जोड़ने वाला पिच मार्ग को रेलवे विभाग ने रेल पटरी से दोनों तरफ गड्ढा खोदकर बंद कर दिया वही सबका दोहरीघाट आने के लिए लगभग 7 किलोमीटर की दूरी तय करके आना पड़ रहा है इससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है शुक्रवार को ग्रामीण ने रेलवे स्टेशन पर जमकर प्रदर्शन किया और नारे भी लगाए कि हमारी मांगे जरूर पूरी होनी चाहिए वही ग्रामीणों ने मांग किया कि पूर्व की भांति इस मार्ग पर क्रॉसिंग बनाकर फाटक लगाया जाए जिससे ग्रामीणों को जाने में कोई दिक्कत ना हो।