परिवार नियोजन प्रशिक्षण

प्रशिक्षण की जानकारी देते डॉक्टर्स

रिपोर्ट मदन सारस्वत मथुरा

नवनियुक्त एएनएम को बताया परिवार नियोजन का महत्व
-39 नवनियुक्त एएनएम ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
-बास्केट ऑफ चॉइस के माध्यम से परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी दी

मथुरा। जनपद के एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में 39 नवनियुक्त एएनएम का 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। उन्हें परिवार नियोजन के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इसमें उन्हें बास्केट ऑफ चॉइस के माध्यम से परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद एएनएम अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को परिवार नियोजन की महत्वता को समझा सकें। अब यह नवनियुक्त एएनएम क्षेत्र में जाकर नवदंपत्तियों को सांप सीढ़ी खेल के माध्यम से सही समय पर सही सलाह देकर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कैसे कम किया जाए, इस बारे में भी अवगत कराया गया।
नोडल आरसीएच, परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. मुनीष सिंह पौरुष ने बताया कि जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सही तरीके से आमजन तक पहुंचाने में आशा, एएनएम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जनपद में 39 नवनियुक्त एएनएम की नियुक्ति विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर की जा चुकी है। प्रशिक्षण के माध्यम से नवनियुक्त एएनएम समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दे सकेंगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में परिवार नियोजन, टीकाकरण, प्रजनन, मातृ, नवजात शिशु व और स्वास्थ्य सेवाओं आदि के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर मनोज शर्मा ने प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी नवनियुक्त एएनएम को योग्यता मापदंड चक्र के बारे जानकारी देते हुए बताया कि परिवार नियोजन का साधन देते समय लाभार्थी की मेडिकल हिस्ट्री लेते हैं। उसके पश्चात कौन सा साधन उस लाभार्थी के लेने योग्य है इसकी जानकारी हमें इस चक्र हो जाती है। नवनियुक्त एएनएम कनक यादव ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान हमने जाना कि मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में परिवार नियोजन के साधनों की अहम भूमिका है। जिससे दंपत्ति ये निर्धारण कर सकते हैं कि उनको कब और कितने बच्चे चाहिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूपी टीएसयू के जिला विशेषज्ञ कम्युनिटी आउटरीच मनीष कलवानिया और यूपी टीएसयू के परिवार नियोजन विशेषज्ञ सविता पांडे एवं विधि तिवारी द्वारा सहयोग किया गया।


’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’

Latest Articles