Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedगाज़ीपुर:करईल T10 क्रिकेट टूर्नामेंट : बेहद ही रोमांचक मुकाबले में रेवसडा ने...

गाज़ीपुर:करईल T10 क्रिकेट टूर्नामेंट : बेहद ही रोमांचक मुकाबले में रेवसडा ने सुखडेहरी को 7 विकेट से हराया।

करईल T10 क्रिकेट टूर्नामेंट : बेहद ही रोमांचक मुकाबले में रेवसडा ने सुखडेहरी को 7 विकेट से हराया।

श्रीपुर (भावरकोल)। श्रीपुर के मोलाबागी मैदान में करईल T10 क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन का खेल मैच बेहद ही रोमांचक एवम सासें रोक देने वाला मैच था। इस मुकाबले में रेवसडा ने आखिरी गेंद पर छक्का लगा कर सुखडेहरी को 7 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में अपने विजय अभियान का आगाज किया। इससे पहले सुखडेहरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 10 ओवर में 88 रन बनाए जिसके जवाब में रेवसडा ने 7 विकेट शेष रहते आख़िरी खेद पर छक्का लगा कर मैच अपने नाम किया। ।रेवसडा के लव राय को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच जीतकर जोगा बनाम लोचैनी खेला गया जिसमें जोगा ने लोचैनी को 15 रनों से हरा दिया। जोगा पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 122 रन बनाए जिसके जवाब में लोचैनी 110 रन ही बना सकी।

इस मौके पर जय मां काली क्रिक्रेट क्लब से आशुतोष राय (बेवस्थापक), सुधीर राय, जितेंद्र, अवनीश राजभर, दीपक राय, सोनू राय (कमेंटेटर), प्रमोद राय (अंपायर) , अशोक राय नेता, संजय राय संदीप राय, प्रदीप चौरसिया, सिंटू गुप्ता, सरवन, अमरजीत, लाइनमैन टेना राजभर, उपेंद्र राजभर, अनिल राजभर, दिनेश लोहार, तथा भारी संख्या में दर्शक मौजुद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments