एसडीएम की अध्यक्षता में रमजान व आगामी होली पर्व को लेकर दोहरीघाट थाने में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

एसडीएम की अध्यक्षता में रमजान व आगामी होली पर्व को लेकर दोहरीघाट थाने में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
  • शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील:: राजेश अग्रवाल
  • असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई – दिनेश दत्त मिश्रा

दोहरीघाट, मऊ। आगामी होली और रमजान के पर्व को लेकर मंगलवार को दोहरीघाट थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम राजेश अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी दिनेश दत्त मिश्रा और थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की।

बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, संभ्रांत नागरिकों और गणमान्य लोगों ने शिरकत की। बैठक के दौरान अधिकारियों ने त्योहारों को आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।

शांति और सौहार्द से मनाएं त्योहार – एसडीएम

बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम राजेश अग्रवाल ने कहा कि होली खुशियों और भाईचारे का त्योहार है। सभी लोग आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार को मनाएं। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें।

उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर – सीओ

सीओ दिनेश दत्त मिश्रा ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। असामाजिक तत्वों पर सख्त नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहारों में खलल डालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गश्त और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम – थाना प्रभारी

थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि होली और रमजान को देखते हुए थाना क्षेत्र में सघन गश्त की जाएगी। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि शराब पीकर हुड़दंग करने वालों और माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नगरवासियों से की सहयोग की अपील

अधिकारियों ने बैठक में मौजूद गणमान्य नागरिकों से अपील की कि त्योहारों को भाईचारे के साथ मनाएं और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। प्रशासन के साथ मिलकर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में सहयोग करें।

बैठक में मौजूद रहे ये लोग

बैठक में उपनिरीक्षक दीप नारायण, उपनिरीक्षक महादेव गुप्ता, उपनिरीक्षक विजय कांत द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल, पूर्व चेयरमैन गुलाब चंद्र गुप्त, लेखपाल अरविंद कुमार पांडेय, जेई शत्रुघ्न सिंह, सुभाष चंद्र यादव, पारस चौहान समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।