सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सौजन्य से चर्च रोड पर स्थित महावीर पार्क में आज तीन दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन।

रिपोर्ट राकेश पाण्डेय

सीतापुर।सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सौजन्य से सीतापुर के चर्च रोड पर स्थित महावीर पार्क में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के उपरान्त जिलाध्यक्ष एवं उपजिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्वत द्वारा राज्य व केन्द्र सरकार की लाभकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
प्रदर्शनी की सराहना करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदर्शनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सजीव चित्रण है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गयी है।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीबों के लिये निरन्तर कार्य कर रही हैं और उन्हें बढ़ाने हेतु लगातार प्रयासरत हैं। प्रदर्शनी से आम जनमानस को सरकार की योजनाओं की पूर्ण जानकारी मिल सकेगी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी लाल कमल सहित बड़ी संख्या में पत्रकार बन्धु व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Latest Articles