राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए संघर्ष करते रहेंगे: राष्ट्रीय अध्यक्ष

*विश्वकर्मा समाज द्वारा सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी आयोजित*



शिल्पकार समाज की मजबूती पर दिया गया बल

एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।अखिल भारतीय विश्वकर्मा महा सभा की जनपद इकाई के द्वारा सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन कर शिल्पकार समाज के राजनीतिक भागीदारी को लेकर सांगठनिक मजबूती पर बल दिया गया।
मुख्यअतिथि अखिल भारतीय विश्वकर्मा महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि छेदी लाल शर्मा ने एकता पर बल देते हुए कहा कि समाज के लोगों को राजनीतिक भागीदारी के लिए आगे आना होगा और समाज के लोगों को तन मन धन से सहयोग करना होगा। विश्वकर्मा समाज किसी भी दल का पिछलग्गू नहीं बनेगा। राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए संघर्ष करते रहेंगे। विशिष्ट अतिथि प्रतिमा वर्मा ने कहा कि समाज के शैक्षणिक उत्थान के लिए मिलजुलकर कार्य करना होगा। कर्मकार व शिल्पकार समाज के लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने का हम सभी को प्रयास करना चाहिए। वक्ता के क्रम में प्रतिमा बौद्ध, गीता विश्वकर्मा, बांके लाल, एडवोकेट मनोज विश्वकर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, नरायन प्रजापति, कैलाश शेर विश्वकर्मा, बाल्मीकि विश्वकर्मा, शिव कुमार विश्वकर्मा, डॉ राम वॄक्ष, डॉ लाल बहादुर ने अपने विचार रखे। आयोजक गण द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा जी के चित्र व गौतम की प्रतिमा पर पुष्पार्चन से हुआ।
अध्यक्षता करते हुए रालोद पूर्वी उत्तर प्रदेश के महासचिव विवेक कुमार वर्मा ने आभार व्यक्त किया जबकि संचालन जिलाध्यक्ष राजेश्वर विश्वकर्मा ने किया।
इस दौरान सुबाष विश्वकर्मा, मोतीलाल विश्वकर्मा, शिवनाथ विश्वकर्मा, राम जनक विश्वकर्मा, अरविंद विश्वकर्मा नन्दलाल विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, उमा विश्वकर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, योगेंद्र आदि मौजूद रहे।

Latest Articles