Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedरुद्र महायज्ञ से संपूर्ण क्षेत्र में बह रही भक्ति रस की अविरल...

रुद्र महायज्ञ से संपूर्ण क्षेत्र में बह रही भक्ति रस की अविरल सरिता

रतनपुरा,मऊ । स्थानीय विकास खंड की बीबीपुर चट्टी पर विगत 6 फरवरी से चल रहे रुद्र महायज्ञ से संपूर्ण क्षेत्र में भक्ति की अविरल सरिता प्रवाहित होती रही नवनिर्मित शिव मंदिर में शुक्रवार को वैदिक रीति नीति के अनुसार वेद मंत्रों की अनुगूंज ओम नमः शिवाय एवं हर हर महादेव के गगनभेदी नारों के साथ शिव परिवार के सदस्यों की मूर्तियां स्थापित की गई महादेव भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश, कार्यकितेय, एवं नंदी की मूर्तियां जब नवनिर्मित शिव मंदिर में विराजमान हुई तो भक्त जनों ने दोनों हाथ उठाकर जयकारे के साथ पूजन अर्चन किया और सभी भक्त जन इन मूर्तियों को अपलक निहारते हुए भाव विभोर हो गए बृहस्पतिवार को प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व मूर्तियों को एक वाहन में रखकर नगर भ्रमण कराया गया इस दौरान नगर वासियों ने इन मूर्तियों का पुष्प वर्षा कर आरती पूजन कर अपने को कृतार्थ किया यज्ञ मंडप में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु जनों ने परिक्रमा किया मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक अनुष्ठान में कुशीनगर से पधारे आचार्य दिवाकर पांडेय, आचार्य अभिनव त्रिपाठी , तथा पीपरसाथ के चंदन पांडेय के साथ ही कुशीनगर से पधारे कथावाचक परम पूज्य धर्मेंद्र शांडिल्य महाराज कि श्वर लहरियों से संपूर्ण क्षेत्र में भक्ति रस की अविरल सरिता प्रवाहित होती रही और हजारों श्रद्धालु जनों ने सरिता में अवगाहन कर भक्ति भाव में विभोर हो गए धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो, गौ हत्या बंद हो, गंगा पवित्र हो जैसे धार्मिक नारों का उद्घोष संपूर्ण वातावरण में गुंजायमान होता रहा नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालु जनों ने प्रसाद ग्रहण किया कुल मिलाकर धार्मिक अनुष्ठान के चलते क्षेत्र में भक्ति भाव का प्रबल प्रभाव देखने को मिला ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments