बच्चों में पुरस्कार वितरण कर ग्रीष्मकालीन अवकाश की की गई घोषणा

कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट

एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।पड़रौना बिधान सभा क्षेत्र के केके इंटर में बच्चों के अंकपत्र वितरण, स्थान पाने वाले बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही बिद्यालय परिवार के तरफ से ग्रीष्मकालीन अवकाश की भी घोषणा की गई।
उक्त बिद्यालय में एलकेजी से लेकर इंटर के बच्चों के बीच अंक पत्र का बितरण किया गया साथही टॉपर,खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिद्यालय के प्रबंधक प्रेम नारायण तिवारी ने कहा कि शिक्षा से ही एक स्वस्छ समाज तथा मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है, यह ऐसा अनमोल धन है जिसे न कोई चुरा सकता है और न ही इसका कोई बटवारा कर सकता है। इसे हम जितना खर्च करते है उसका दोगुना हमे मिल जाता है।प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में बच्चों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग पर बिस्तृत चर्चा की।इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य कन्हैया शर्मा, जय प्रकाश शुक्ल, वीरेंद्र यादव, अमित गोंड, राजीव जायसवाल, मदन मोहन सिंह, प्रिंस गिरी, शशिकला तिवारी, ज्योति चौरसिया, काजल खरवार, आरती गौंड, आदि उपस्थित रहे।

Latest Articles