(अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद)

युवक पर राड से वार कर सिर फोड़ा
मिर्जामुराद। स्थानीय कस्बा में सोमवार की सांयकाल मामूली बात को लेकर हुए विवाद में मिठाई व मोबाइल विक्रेता अजय गुप्ता नामक युवक के सिर पर लोहे के राड से वार कर उसका सिर फोड़ दिया गया।घायल ने थाने पहुंच पड़ोसी चंदन गुप्ता व राजकुमार गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।