सपा प्रवक्ता राजीव राय को मिली बड़ी जिम्मेदारी
लखनऊ- समाजवादी पार्टी द्वारा आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय को बलिया और घोसी दो लोकसभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाकर सपा नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुए 5 जून तक बूथ स्तर तक कमेटी गठित कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है।साथ ही नगरीय चुनाव में भी पार्टी का अच्छा प्रदर्शन करने के लिए यह जिम्मेदारी राजीव राय को सपा शीर्ष नेतृत्व ने सौंपी है। राजीव राय को यह जिम्मेदारी मिलने पर राजीव राय समर्थक एवं समाजवादी पार्टी के नेताओं में खुशी का माहौल है
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय ने कहा है कि राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद देता हूं कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे दी है। इस पर मैं खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।