कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट

एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर। भाजपा जिला महिला मोर्चा की जिला मीडिया प्रभारी पूनम जायसवाल बचपन से ही समाज सेवा में विश्वास रखती है जब वह किसी भी दुखी लाचार व्यक्ति को देखती थी तो उसकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती थी धीरे-धीरे समय बीतता गया शादी के बाद भी पूनम जयसवाल का स्वभाव नहीं बदला उन्होंने शादी के बाद घर की जिम्मेदारी उठाते हुए 10 साल विद्यालय का जिम्मेदारी बखूबी निभाया विद्यालय के बाद राजनीति में गई राजनीति में आने के बाद भी समाज सेवा की भावना उनके मन में दिन प्रतिदिन बढ़ती गई पूनम जायसवाल ने भाजपा ज्वाइन करने के बाद कुशीनगर जनपद में अपने मेहनत और अच्छे छवि के साथ अलग पहचान बनाया पार्टी के प्रति पूरी तरह समर्पित रहती हैं पार्टी के कार्यों के बाद भी कहीं भी बेबस, लाचार महिलाओं को उनकी आवश्यकता अनुसार सेवा करती हैं पूनम जायसवाल का कहना है कि समाज सेवा करने का प्रेरणा उन्हें उनके पिताजी से मिला उनके पिताजी भी आजीवन लोगों की मदद करते रहे अपने पिताजी को समाज सेवा करते देख पूनम जयसवाल को भी लोगों की सेवा करने की प्रेरणा मिलती थी पूनम जयसवाल ने भाजपा में आने के बाद कड़ाके की ठंड में भी गरीबों को कंबल वितरण कर व ठंडी में रोड पर गरीबो वभिखारियों में भोजन वितरण के साथ अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं को भोजन देकर ससुराल से पीड़ित महिलाओं को प्रशासन द्वारा उचित न्याय दिलाकर सराहनीय कार्य करती हैं वह हमेशा दलित ,मलिन व गरीब बस्तियों में जाकर उनके दुख ,सुख में शामिल होती हैं अपने सामर्थ्य अनुसार उनकी मदद भी करती हैं पार्टी के प्रति लगन देखकर आज मात्र 2 साल में ही जनपद कुशीनगर में लोकप्रिय भाजपा नेत्री के नाम से जानी जाती हैं यहां तक की पब्लिक में उन्हें सच की लड़ाई लड़ने वाली तेज तर्रार भाजपा नेत्री भी कहा जाता है ऐसी महिला जो समाज हित के बारे में रात-दिन सोचती और कार्य करती हैं भाजपा शीर्ष नेतृत्व से आम जन की अपेक्षा है कि ऐसी कर्मठ और समाज सेवि पूनम जायसवाल को सही प्लेटफार्म मिले जिससे आगे भी पूनम जयसवाल के कार्यों को देख कर समाज की महिलाएं प्रेरित हो सके।