सामाजिक न्‍याय सप्ताह’ के तहत स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

रामलक्षण नगर वार्ड महावबीर मंदिर में लगा स्वास्थ्य शिविर

अमिला। आगामी पांच राज्यों के चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच अनुसूचित जाति के वोटर्स तक अपनी पहुंच बनाने के लिए बीजेपी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सामाजिक न्याय सप्ताह मना रही है। इसी कड़ी में अमिला के रामलक्षण नगर वार्ड संख्या 3 महावीर मंदिर में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रवासी जिलाध्यक्ष हेमन्त राय ने किया। शिविर के संयोजक दिव्यांश राय ने बताया कि पार्टी अपने स्थापना दिवस ‘छह अप्रैल’ से बाबा साहब की जयंती 14 अप्रैल तक ‘सामाजिक न्‍याय सप्ताह’ के रूप में मना रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी का विशेष जोर प्रदेश की करीब 22 फीसदी आबादी वाले दलित समुदाय को साथ लाने पर होगा। वहीं सहसंयोजक नीतिश राजभर ने बताया कि बूथों पर पार्टी का ध्वज फहरा कर ‘सामाजिक न्‍याय सप्ताह’ का शुरुआत किया है। इस दौरान चिकित्सा शिविर, सहभोज कार्यक्रम, अनुसूचित जनजाति (एसी) युवाओं के लिए सम्मेलन, जैविक खेती पर जनजागरण, एसी महिलाओं के साथ सहभोज, महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर संगोष्ठी, स्वच्छता अभियान, जलाशयों की सफाई एवं पौधरोपण और डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती पर सभी बूथों पर संगोष्ठी का आयोजन होना है।इस दौरान अमिला नगर पंचायत के चेयरमैन प्रत्याशी डा. रामजतन, उमेश, संजय, रिंकू, हरिलाल, कैलाश, अमरेश कुमार, श्रवण, गुड्डी देवी, तारा देवी, हमराजी देवी, गायत्री, देवंती, रामवध, राजू, सुनील, प्रेम, मजनू, प्रभु, रामबली, रामचरण, गोविन्द, गुडडू समेत बड़ी तादाद में लोगों ने स्वास्थ शिविर का लाभ उठाया एवम दवा प्राप्त किया।

Latest Articles