Report -Madan Sarswat Mathura
मथुरा महावन पुलिस ने गांव मनोहरपुर से जगदीशपुर को जाने वाले मार्ग पर यमुना एक्सप्रेसवे के मनोहरपुर अंडरपास के समीप देर रात मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है पकड़े गए तीनों बदमाश शातिर अपराधी बताए गए हैं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि तीनों बदमाश शातिर बदमाश है जो दो मोटरसाइकिल पर घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे तभी मुखबिर की सूचना महावन पुलिस को मिली जिस पर महावन पुलिस सक्रिय हो गई जिस रास्ते से बदमाशों के जाने की सूचना मिली थी उसी रास्ते पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी एसपी देहात ने बताया कि पुलिस गांव मनोहरपुर के समीप यमुना एक्सप्रेसवे के अंडर पास के पास खड़ी हुई थी तभी दो मोटरसाइकिल पर तीन बदमाश आते हुए दिखाई दिए पुलिस ने उन्हें रोका तो पुलिस को देखते ही तीनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की और एक बदमाश को गोली लग गई अन्य दो बदमाशों ने अपने आप को सरेंडर कर दिया जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया घायल बदमाश मिथुन को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है एसपी ग्रामीण ने बताया कि यह लोग धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर चोरी व लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश मिथुन पुत्र रमेश कुमार दूल्हा पुर थाना धानेपुर गोंडा आनंद कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी पुरे पवार थाना वजीरगंज जिला गोंडा गिरधारी पुत्र मोहन सिंह निवासी दुल्लापुर थाना धानेपुर जिला गोंडा के रहने वाले हैं वहीं बदमाशों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल दो अवैध तमंचा 315 बोर दो खोखा कारतूस दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं