ओटीपी नंबर किसी अनजान व्यक्ति को न बतावे :: सुबोध जयसवाल
दोहरीघाट, मऊ। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना क्षेत्र के चक तुरंत कुसुम्हा स्थित पंडित केदार नाथ पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया। वहीं प्रबंधक चंदन उपाध्याय, उप निरीक्षक सुरेश चंद्र यादव हेड कांस्टेबल अरविंद यादव के साथ साइबर क्राइम टीम कांस्टेबल सुबोध जयसवाल और महिला कांस्टेबल प्राची पांडे ने सभी छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने के लिए कई बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी। वहीं प्राची पांडे ने कहा कि किसी अपरिचित व्यक्ति की फोन कॉल आने पर अपने वित्तीय मामले की डिटेल कभी भी शेयर न करें। सोशल साइट के माध्यम से या ऑनलाइन मदद के नाम पर रुपये मांगने वालों को बिना पहचान किए कोई धनराशि न दें। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने अकाउंट का विवरण, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नंबर, ओटीपी नंबर व एसएमएस को शेयर न करें। एटीएम हमेशा अकेले प्रयोग करें। किसी अनजान व्यक्ति की मदद न लें। अपने एटीएम कार्ड की सुरक्षा विशेष तौर पर करें। इसका प्रयोग स्वयं अथवा अत्यंत विश्वसनीय व्यक्ति के द्वारा ही करवाएं। अपने खाते का पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें, न ही उसे कंप्यूटर या मोबाइल पर सेव करें। वहीं सुबोध जायसवाल ने हेल्पलाइन नंबर 1930 वूमेन पावर हेल्पलाइन लाइन 1090, तथा आपातकालीन सेवा 112 हेल्पलाइन नंबर आदि के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया और जागरूक किया। उक्त अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राएं और सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।