Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
Homeदेशपं. राधागोविंद पाठक जी को मिला पं. राधाबिहारी स्मृति सम्मान

पं. राधागोविंद पाठक जी को मिला पं. राधाबिहारी स्मृति सम्मान

रिपोर्ट मदन सारस्वत मथुरा
मथुरा। ब्रज भाषा के साहित्यकार पं. राधागोविंद पाठक को पं. राधाबिहारी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया है। पंडित राधाबिहारी गोस्वामी की प्रथम स्मृति समारोह पर आकाशवाणी के पूर्व वरिष्ठ उद्घोषक पंडित राधाबिहारी गोस्वामी का प्रथम स्मृति समारोह गोविन्द नगर स्थित सर्वेश्वरी सदन में सुदामाकुटी वृन्दावन के श्रीमहंत महामंडलेश्वर अमरदास महाराज के सानिध्य में पंडित अमित भारद्वाज के निर्देशन व यश गोस्वामी के संयोजकत्व में संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ में पं. शशांक पाठक, आनंदवल्लभ शास्त्री व सौरभ शास्त्री द्वारा स्वस्तिवाचन के बाद गोस्वामीजी की छवि के समक्ष श्रद्धापुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलन कर हुआ। मुंबई के डायरेक्टर नवीन शर्मा द्वारा उनके जीवन दर्शन पर बनाई गईं डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण हुआ। महाराजश्री ने कहा कि संत समाज में भी गोस्वामी जी का अत्यंत आदर सम्मान था। ज्योतिषाचार्य कामेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने भाव व्यक्त करते हुए कहा की सार्वभौमिक व्यक्तित्व के धनी थे। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि वह अत्यंत सरल मिलनसार व ब्रज भाषा के माधुर्यमय चितेरे थे। गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, आरके त्रिपाठी, यतेंद्र चतुर्वेदी, विदुषी कीर्ति किशोरी, कल्याण दास अग्रवाल, एसके जोशी, डा. नीति सिंह सहित अनेक लोगों ने उनके संस्मरण सुनाए। इस अवसर पर प्रमुख रुप से मनोज कौशिक, राजेश शर्मा, दिनेश कौशिक, रामगोपाल शर्मा, कीर्ति कौशिक, नारायण शर्मा,अनिल सारस्वत, गौरवकांत शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों के लोगों ने सहभागिता की

साहित्यकार पं. राधागोविंद पाठक जी सम्मान प्राप्त करते हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments