रतनपुरा, मऊ। बीते 27 मार्च 2023 को थाना हलधरपुर, जनपद मऊ अन्तर्गत गहना चट्टी में हुयी गैर इरादतन हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मृतक अनूप सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह निवासी गहना हलधरपुर जनपद मऊ उम्र 27 वर्ष की गैर इरादतन हत्या करने वाले अभियुक्त राम प्रवेश सैनी पुत्र श्याम लाल सैनी निवासी गहना थाना हलधरपुर, जनपद मऊ को 29 मार्च 2023 को प्रातः 10.15 बजे पहसा चट्टी से थानाध्यक्ष गंगासागर मिश्रा एवं हमराही पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर किया गया।उल्लेखनीय है कि 27 मार्च 2023 को रामप्रवेश सैनी पुत्र श्याम लाल सैनी निवासी गहना थाना हलधरपुर जनपद मऊ उम्र करीब 50 वर्ष अपनी दुकान गहना चट्टी पर था, तभी अनूप कुमार सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह निवासी गहना थाना हलधरपुर जनपद मऊ उम्र27 वर्ष दुकान के सामने गया तथा शराब के नशे मे गाली गलौज करने लगा, तो रामप्रवेश सैनी पुत्र श्याम लाल सैनी ने अनूप कुमार सिंह उपरोक्त को पकड़ कर तीन चार थप्पड़ मार दिया ।तथा गर्दन पकड़ कर पीछे की तरफ ढकेल दिया जिससे वह वहीं गिर गया, औरचोटिल हो गया। जिसे एम्बुलेंस द्वारा इलाज हेतु सीएचसी रतनपुरा ले जाया गया ।जहां पर इलाज के दौरान डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। जिसके सम्बन्ध मे मु.अ.सं.69/2023 धारा 304 भा.द.वि पंजीकृत किया गया।