Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशकेन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम को प्राप्त हुयी उपलब्धि,

केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम को प्राप्त हुयी उपलब्धि,

Report Madan Sarswat Mathura
केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम को प्राप्त हुयी उपलब्धि, किसानों के हित में दो एम.ओ.यू हुए हस्तास्क्षर
संस्थान द्वारा वैज्ञानिक तकनीकीयों एवं शोधों को बकरी पालकों एवं किसानों तक पहुँचाने एवं पशुपालन को बढ़ावा देकर आर्थिक उन्नति सुनिश्चित करने के लिए दो महत्वपूर्ण एम.ओ.यू संस्थान निदेशक द्वारा हस्ताक्षर किये गये ।

  1. मथुरा राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, नई दिल्ली के तत्वाधान में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद- केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान एवं अन्नासाहेब शिंदे फाउंडेशन फॉर एग्रो एंड सोशल डेवलपमेंट मुंबई महाराष्ट्र के मध्य एक एमओयू साइन हुआ । इस एमओयू में केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान एवं अन्नासाहेब शिंदे फाउंडेशन द्वारा कृषि एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में नंदुरबार जिले की महिला बकरी पालकों को वैज्ञानिक बकरी पालन पर तकनीकी सहायता प्रदान करेगा और उनकी आमदनी को बढ़ाने के प्रयास में सहयोग करेगा। इस अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेशक डा आर एस परोदा, उप महानिदेशक पशु विज्ञान डॉ बी एन त्रिपाठी, एडीजी डा पी के राउत, अन्नासाहेब शिंदे फाउंडेशन की सीईओ श्री अनिल शिंदे, श्री किरण पटवर्धन केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ मनीष कुमार चेटली, केंद्रीय गो अनुसंधान संस्थान के निदेशक डा उमेश सिंह, डा पंकज सिंह निदेशक प्रबंधन पशु विज्ञान एवं दोनो संस्थानों से आए वैज्ञानिक उपस्थिति रहे। इस अवसर पर केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित तकनीकियों, उत्पादों एवं बकरी दूध से बने विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया गया जिनको उपस्थित लोगो द्वारा सराहा गया ।
  2. संस्थान ने दूसरा महत्वपूर्ण एम.ओ.यू दिनांक 24.03.2023 को तारा ब्लूम प्रा0 लि0 के साथ किया है । संबंधित संस्था का NAM Famrers.com के नाम से डिजिटल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो कि बेवसाइट/मोबाइल एप्पलीकेशन के माध्यम से बकरी पालन से संबंधित विभिन्न तकनीकी जानकिरियों, किसानों एवं बकरी को आने वाली विभिन्न तरह की समस्याओं के समाधान हेतु वैज्ञानिक सहायता प्रदान करना मुख्य उदेश्य है । उक्त डिजिटल प्लेटफार्म केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम, मथुरा का डेडीकेटेड पेज उपलब्ध रहेगा जिसके माध्यम से किसान एवं बकरी पालक लाभान्वित हो सकेंगे ।
  3. प्लेटफ़ॉर्म उपयोगकर्ता आसानी से संस्थान की किसी भी विभाग/विभाग में शामिल हो सकते हैं और इसके दर्शकों का हिस्सा बन सकते हैं, इस प्रकार मंच के अंदर अपने स्वयं के समुदाय के निर्माण और विकास में दूसरे पक्ष की मदद कर सकते हैं। संस्थान अपने विभागों, शिक्षाविदों, छात्रों और विशेषज्ञों को मंच पर नामांकित करेगा और उपयोगी कृषि सामग्री के प्रसार के साथ कृषक समुदाय की मदद करने के लिए मंच का उपयोग करेगा। संस्थान सभी पत्रिकाओं, समाचार पत्रों, पीडीएफ साहित्यों, मुद्रित सामग्रियों/संस्करणों को भी शामिल करेगा जो कृषक बिरादरी के लिए उपयोगी होंगे, उन्हें ऑनलाइन बुकशेल्फ़ के रूप में “पत्रिका” अनुभाग में शामिल किया जाएगा और उन्हें कृषक समुदाय के लिए डिजिटल रूप से सुलभ बनाया जाएगा ।
    इस एम.ओ.यू का उद्देश्य है सूचना प्रौद्योगिकी मंच namfarmers.com का उपयोग करके विकसित नवीनतम कृषि-प्रौद्योगिकी इस वेब और मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से किसानों के लिए तुरंत और आसानी से सुलभ हो सके। namfarmers.com सूत्रधार के रूप में काम कर रहा है और इस नेक काम के लिए भागीदार निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों से प्रायोजकों की व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे । namfarmers.com पर किसानों के लिए कृषि प्रौद्योगिकी सामग्री प्रकाशित / प्रसारित करेगी, यह एक विशाल और विस्तृत विस्तार गतिविधि होगी और साथ ही अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और सूचना के साथ कृषक समुदाय की सेवा भी करेगी।
    इस अवसर पर संस्थान निदेशक डॉ0 मनीष कुमार चेटली के साथ प्रधान वैज्ञानिक एवं पी.एम.इ प्रभारी डॉ0 अशोक कुमार एवं प्रधान वैज्ञानिक अनुपम कृष्ण दीक्षित मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments