नगर निगम के नव देवी पर सम्मान समारोह

रिपोर्ट मदन सारस्वत मथुरा

डिप्टी कलेक्टर और नगर आयुक्त महिलाओं का सम्मान करते हुए

समारोह में डिप्टी कलेक्टर मुख्य लेखा अधिकारी सहित 27 पूर्व महिला पार्षदों को किया सम्मानित

 मथुरा चैत्र नवरात्रि पर नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा मात्र शक्तियों को नव देवी सम्मान समारोह के अंतर्गत सम्मानित किया जा रहा है इसी क्रम में शुक्रवार को नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा श्री कृष्ण जन्मस्थान परिसर में पूर्व महिला पार्षदों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया आयोजन में 27 पूर्व महिला पार्षदों का चयन किया गया जिसमें श्रीमती मीरा मित्तल मीरा अग्रवाल रश्मि शर्मा नीलम गोयल अनीता गुर्जर कमला माहौर माला माहौर कुसुमलता पूर्व पार्षद तथा कुमारी कनक माहोर का नीतू रानी डिप्टी कलेक्टर डॉ गीता कुमारी लेखा अधिकारी द्वारा चुनरी ओढ़ाकर एवं नगर आयुक्त अनुनय झा एवं अनिल कुमार अपर नगर आयुक्त द्वारा कलश पूजा की थाली प्रसाद मां दुर्गा का चित्रपट भेंट किया गया सम्मान समारोह के दौरान पूर्व महिला पार्षदों द्वारा नीतू रानी डिप्टी कलेक्टर डॉ गीता कुमारी लेखाधिकारी का चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया गया सम्मान समारोह के अवसर पर मीरा मित्तल एवं श्रीमती रश्मि शर्मा द्वारा महिलाओं को नव देवी का सम्मान किए जाने पर  नगर आयुक्त झा का आभार व्यक्त किया

 

Latest Articles