राजकीय इण्टर कॉलेज सीतापुर में बालिकाओं की खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
रिपोर्ट राकेश पाण्डेय
सीतापुर।निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार दूसरे दिन आज दिनांक 24 मार्च 2023 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत राजकीय इन्टर कॉलेज सीतापुर में बालिकाओं की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि पूनम मिश्रा राज्य संयोजिका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा की उपस्थिति में किया गया।
प्रतियोगिता का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री प्रिया पटेल द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि व जिला प्रोबेशन अधिकारी ने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
आयोजित प्रतियोगिता में सिंघानिया इंटर कॉलेज सीतापुर, आर्य कन्या इंटर कॉलेज सीतापुर, हिंदू कन्या पाठशाला सीतापुर, जे. एम. डी. परसदा सीतापुर, पी.एन. सहगल इंटर कॉलेज सीतापुर, लखनऊ पब्लिक स्कूल सीतापुर, एस. बी. वी. बी. एम बिसवा व सीतापुर, किसान इंटर कॉलेज सरैया राजा साहब एवं महर्षि दधीच इंटर कॉलेज मिश्रिख सीतापुर की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कबड्डी की प्रतियोगिता में आर्य कन्या स्कूल की छात्राओं ने प्रथम स्थान व किसान इंटर कॉलेज सरैया राजा साहब की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
दौड़ प्रतियोगिता में दो सौ मीटर की दौड़ में आर्य कन्या इंटर कॉलेज की किस्मत जहां ने प्रथम स्थान व चार सौ मीटर की दौड़ में जे.एम.डी. परसदा की निशा श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के संचालन में जिला प्रोबेशन कार्यालय से संरक्षण अधिकारी अवनीश मिश्र, दिलीप अवस्थी, विनोद कुमार, राजकुमार वर्मा, देवेन्द्र सिंह व सतेन्द्र द्वारा सहयोग किया गया।