विश्व जल दिवस पर निकाली जल जागरूकता रैली

विश्व जल दिवस पर निकाली जल जागरूकता रैली

नागेपुर में जल संरक्षण रैली का आयोजन, पौधरोपड़ करके जल बचाने का दिया संदेश

(अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद/वाराणसी)

मिर्जामुराद/वाराणसी। लोक समिति व आशा ट्रस्ट के तत्वाधान में विश्व जल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आदर्श गांव नागेपुर में बुधवार को जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाली गयी। जहां लोक समिति के कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव के नंदघर के प्रांगण में पौधरोपण करके लोगों को जल की महत्वता बताने के साथ-साथ जल बचाने का संदेश दिया।जागरूकता रैली में शामिल लोगों ने जल बचाओं जीवन बचाओं, जल की बर्बादी पर रोक लगाओ, पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, सांसे हो रही है कम आओ वृक्ष लगाये हम, जल ही जीवन हैं इसकी रक्षा करे के नारे लगाये और ग्रामीणों को जल बचाने के तरीके बताएं।लोगों ने भूजल के व्यवसायिक दोहन पर रोक लगाने की मांग किया।
इस अवसर पर लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि यदि हमने अपना कल सुरक्षित करना है तो हमें आज जल को सुरक्षित रखना होगा। धरती मां की कोख से जल लगातार नीचे जा रहा है जो बहुत ही चिता का विषय बना हुआ है जिसके कारण पेयजल संकट गहराता जा रहा है इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि पानी की बर्बादी को रोका जाए ताकि आने वाली पीढ़ी को समुचित तरीके से स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाया जा सके।जल रूपी राष्ट्रीय संपत्ति को बचाया बचाया जा सके। इस अवसर पर पंचमुखी मास्टर, मधुबाला, महेंद्र, संतोष, रामबचन, सुनील, विद्या, श्यामसुन्दर मास्टर, सीमा मनजीता, शमावनो, सरोज,आदि लोग शामिल रहे।कार्यक्रम का संचालन सुनील मास्टर ने किया।

Latest Articles