दोहरीघाट ,मऊ। साधन सहकारी समिति मादी दुल्लह के सरपंच गिरीश शुक्ला उर्फ सोनू बाबा के प्रयास से समित को किसानों का गेहूं खरीदने का केंद्र बनाया गया। जिससे क्षेत्र के किसानों में खुशी छाई हुई है। उक्त संबंध में ज्ञानीश शुक्ला, संजय शुक्ला, अविनाश, हिमांशु, अशोक, मोहन आदि ने प्रशासन को गेहूं क्रय केंद्र बनाए जाने कि कदम को सराहा।