
थाना प्रभारी निरीक्षक सुजौली ब्रम्हा गौड़ द्वारा सबस्टेशन कैलाशपुरी पहुंचकर शुरू कराई बिजली सप्लाई

थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम सभा चफरिया में 12 घंटे से अधिक बाधित रही थी बिजली लोगों के घरों में था अंधेरा विद्यार्थियों के चल रहे हैं वो मिल जाए जिससे हो रही थी उन्हें दिक्कत जब थाना प्रभारी निरीक्षक को संबंधित समस्या की जानकारी हुई तो तत्काल अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और विद्युत सप्लाई शुरू करवाई विद्युत सप्लाई पाकर क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल छा गया विद्यार्थियों के चेहरे पर नई मुस्कान आ गई थाना सुजौली क्षेत्र में छोटी से लेकर बड़ी समस्याओं को तत्काल संज्ञान मे लेकर काम कर रहे हैं ब्रह्मा गौड़ व उनकी टीम के दरोगा और सिपाही पहले से बेहतर पुलिसिंग देखने को मिल रही थाना सुजौली क्षेत्र में।थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत चफरिया मे दिनाक 18/03/2023 को सुबह 10:00 बजे से विधुत संचालन बाधित था पर अब 12 घंटे बाद बिजली सप्लाई फिर शुरू हो गयी जब थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा संज्ञान लिया गया तब नही तो अंधेरे मे ही गुजर गयी थी रात। बिजली ना होने से ग्रामीणों के अंदर जंगली जानवरों का भय और हुआ व्याप्त हो रहा था पर थाना प्रभारी निरीक्षक के एक्शन से लोगो का भय दूर हो गया और ग्रामीणों को चैन की सास मिली। जिला अधिकारी बहराइच व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशों पर खरे उतरते नजर आ रहे थाना प्रभारी निरीक्षक सुजौली ब्रम्हा गौड़।क्षेत्र के विद्यार्थियों ने होम एग्जामिनेशन मे बाधा बनी समस्या के निवारण के बाद ब्रम्हा गौड़ को बहुत बहुत धन्यवाद दिया क्योकि इस समय सबसे ज्यादा उजाला की जरूरत इन विधार्थियो को ही है।