Report -Madan Sarswat Mathura
मथुरा। नगर निगम लगातार अभियान चला कर अपनी जमीनों को कब्जा मुक्त करा रहा है। शुक्रवार को नगर आयुक्त द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में मौजा तेहरा में खसरा नंबर 39 क्षेत्रफल 8330 वर्ग मीटर भूमि एवं मौजा सुनरख बांगर के खसरा नंबर 832 क्षेत्रफल 1420 वर्ग मीटर भूमि को नगर निगम की टीम द्वारा कब्जा मुक्त कराकर नगर निगम संपत्ति का बोर्ड लगवाए गए। दोनों जमीनों की बाजारी कीमत लगभग 20 करोड़ रुपया है। नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा स्पष्ट रुप से निर्देशित किया गया है कि नगर निगम मथुरा वृन्दावन की सीमान्तर्गत नगर निगम की सरकारी भूमि पर अस्थाई एवं स्थाई अतिक्रमण को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाये।इसी क्रम में नगर निगम मथुरा वृन्दावन, वृन्दावन जोन की टीम द्वारा नगर निगम मथुरा वृन्दावन क्षेत्रान्तर्गत सरकारी सम्पत्ति मौजा-तेहरा में 8330 वर्गमीटर एवं मौजा सुनरख बांगर में लगभग 1420 वर्गमीटर भूमि को संरक्षित किया गया। इस अवसर पर गोपाल वशिष्ठ प्रधान लिपिक, ओम बाबू लेखपाल, गंगाराम राजस्व निरीक्षक, राजेश प्रभारी प्रवर्तन दल टीम, विजय कुमार वर्मा निर्माण सुपरवाइजर, मोनू कुरेशी, सौरभ सिंह, देवेंद्र , योगीराज, मोनू, भरत राजपूत, रॉबिन सिंह बघेल, धीरज सैनी आदि कर्मचारीगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
