स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा संगिनीयों को छोटे बच्चों को गृह आधारित देखभाल के तहत दिया गया प्रशिक्षण
सेवराई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आशा संगिनीयों को छोटे बच्चों को गृह आधारित देखभाल के तहत प्रशिक्षण दिया गया।
दो सदस्यीय प्रशिक्षक मो रियाज सुल्तान और कल्पना शर्मा के द्वारा आशा संगठनों को छोटे बच्चों को घरों में होने वाले विशेष देखभाल और टीकाकरण को लेकर आवश्यक जानकारी दें। साथ ही यह क्यों आवश्यक है इसके बारे में भी बताया। प्रशिक्षण में आशा बहुओं के दायित्व एवं गृह भ्रमण योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नवजात बच्चों को 6 माह तक स्तनपान कराना चाहिए। परिवार नियोजन, बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण, वृद्धि निगरानी, गृह भ्रमण के दौरान बीमार बच्चों का प्रबंधन, आरंभिक बाल विकास एवं जल स्वच्छता एवं व्यक्तिगत साफ-सफाई आदि बिंदुओं पर जानकारियां दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना अंतर्गत होम बेस्ट केयर फॉर यंग चाइल्ड के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था।
इस दौरान लैलून खातून, शबनम निशा, शबाना, सोफिया, मंजू पांडेय, सरोज, मीना, संतरा देवी, गीता सिंह, बेगम बानो, अंजुम खातून, मीरा, ललिता आदि सहित भारी संख्या मे आशाएं मौजूद रहे।